pm awas yojana urban 2.0 में हम बात करेंगे कि प्रधानमंत्री जो आवास योजना है उसमें हम फॉर्म को फिल अप कैसे करना है और कुछ कैंडिडेट्स को यह प्रॉब्लम आ रहा है कि फॉर्म फिल करने में कि फॉर्म का जो ऑफिशियल लिंक है उनको मिल नहीं रहा है तो इस वीडियो में हम पूरा प्रोसेस देखेंगे स्टेप बाय स्टेप के फॉर्म को जो है फिल कैसे करना है तो चलिए स्टार्ट करते हैं आप अपने मोबाइल से भी इस फॉर्म को फिल कर सकते हैं और इसके फिलिंग के कोई भी चार्जेस नहीं है आप चाहे तो अपना फॉर्म जो है फ्री में फिल कर सकते हो वीडियो को पूरा ध्यान से देखना है तो स्टार्ट करते
pm awas yojana urban 2.0 eligibility
(1) हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम से है इसमें जो है यह 2.0 है फर्स्ट में जो फॉर्म फिल अप हो रहे थे वह कंप्लीट हो चुके हैं यह न्यू से यानी कि नए सीरे से फॉर्म फिलिंग जो है स्टार्ट हुए है फॉर्म फिलिंग करने के लिए आपको जो है कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होंगे और पहले तो हम जो लिंक है यह आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा यहां पर अप्लाई फॉर पीएम एवाई इस पर क्लिक करना आपको एक जो है नई साइट्स मिल जाएगी अगर आप यह डेस्कटॉप प ओपन कर रहे होंगे तो आपको यहीं स्क्रीन पर ही अप्लाई नाउ का बटन जो है शो होता है बट कुछ हमारे सब्सक्राइबर्स
(2) हैं जो मोबाइल से भी फॉर्म फिल कर रहे हैं उनको थोड़ी सी प्रॉब्लम होगी फॉर्म फिल करने में आपको क्या करना है कि मोबाइल को जो है सीधा रोटेट मोड में करना है जब आप रोटेट मोड में करोगे तो यहां पर दे आपको जो है तीन आइकन देखने को मिल जाएगा यहां पर आप जब आप इस आइक आकन पर क्लिक करोगे तो यहां पर आप जब आइकन पर क्लिक करोगे तो बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जैसे कि अप्लाई फॉर पीएम एवा 2.
(3) 0 तो आपको यही अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है जो कैंडिडेट्स मोबाइल पर फिल कर रहे हैं उनको प्रॉब्लम होगी तो यहां पर आप जैसे ही क्लिक करोगे तो अप्लाई फॉर पीएम एवाई फिर यहां से यह साइट्स जो है ओपन हो जाएगा यहां पर कुछ आपको इंस्ट्रक्शंस देखने को मिलेगा और कुछ इंपॉर्टेंट जो है डॉक्यूमेंट भी आपसे बताए जाएंगे तो यहां पर क्लिक हियर टू प्रोसीड पर क्लिक करोगे और जो डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड है यहां पर आप देख सकते हो जो कि बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है बिना डॉक्यूमेंट के आप जो है फॉर्म फिल नहीं कर पाओगे इसमें सबसे जो इंपॉर्टेंट है कि जो आवेदक है उसके आधार
pm awas yojana urban 2.0 list 2024
(1) की डिटेल्स होनी चाहिए और आधार का डिटेल्स नाम और डेट ऑफ बर्थ ये उमें डिटेल होनी चाहिए नेक्स्ट परिवार के सदस्यों का आधार यानी कि जो भी फैमिली मेंबर्स हैं आप उनका आधार कार्ड जो है हमें लगाना है नेक्स्ट हमारा आवेदक का कोई भी बैंक अकाउंट नंबर विथ आईएफसी कोड और आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र और जो है भूमिका दस्तावेज व फिलिंग करने से पहले आप ये जो है डॉक्यूमेंट रेडी करके रख लोगे देन फिर यहां पर प्रोसीड पर क्लिक करना है आप प्रोसीड पर क्लिक करोगे तो यहां पर ये जो फॉर्म है ओपन हो जाएगा और सबसे पहले हमें यहां पर अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना है
(2) कि आप इस फॉर्म के लिए एलिजिबल हो हो कि नहीं यहां पर आपको सबसे पहले अपना जो है इनकम बताना है जो कि पर ईयर बताना है यहां पर आपका जितना भी इनकम होगा आप उसको फिल करोगे नेक्स्ट यहां पर आपको कौन सी स्कीम्स के लिए अप्लाई करना है तो जनरली जो कैंडिडेट्स होते हैं वह बीएलसी के लिए यानी कि खुद के लैंड पर यानी कि खुद की जमीन पर अपना आवास प्राप्त करना चाहते हैं तो वह बीएलसी स्कीम्स के अंदर आता है बाकी के अदर अदर स्कीम्स होती हैं जिसमें गवर्नमेंट की तरफ से आपको हाउस प्रोवाइड होते हैं जिनके पास घर नहीं होते हैं जिनके पास अपना खुद का जमीन नहीं होता है
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Online Apply
(03) वह अदर स्कीम्स में और जो अपने ही जमीन पर जो है बिल्डिंग का निर्माण करना चाहते हैं वो गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी मिलती है और तो य बीएलसी के अंदर आता है बाकी डिटेल्स आप यहां पर जाके देख सकते हैं नेक्स्ट हमें यहां पर यह पूछा जा रहा है कि आपका जो है इंडिया में कहीं पे भी पक्का मकान है कि नहीं तो अगर आपके पास जो है नहीं है तो अभी आप यहां पर जो है नो फिल करोगे और नेक्स्ट हमें यहां पर ये बताना है कि गवर्नमेंट की तरफ से जो है बेनिफिट्स मिलते हैं हाउसिंग स्कीम्स मिलती है आपने क जो है इससे पहले कभी भी 20 सालों में यह स्कीम्स से आपको जो है
(04) प्रोवाइड हुई है तो व डिटेल्स आपको बताना है तो जैसे ही आप यह सब ऑप्शंस फिल कर लोगे फिर यहां पर लास्ट में जो है एलिजिबिलिटी चेक पर क्लिक करना है अगर आप एलिजिबल रहोगे तो फिर यहां पर यह आप प्रोसीड हो जाएगा तो जैसे ही ये प्रोसीड होगा यहां पर देखिए अब हमें अपनी डिटेल्स को फिल करना है हमारा जो फर्स्ट डिटेल्स है यहां पर हमें आधार कार्ड नंबर फिल करना है और हमें वही नाम नी की सेम स्पेलिंग फिल करनी है जो आधार कार्ड पे मेंशन है फिर आप जो है डिटेल्स को फिल करने के बाद स्क्रॉल करके यहां पर नीचे पर आओगे और इस टिक बॉक्स को टिक करना है और जनरेट
pm awas yojana urban 2.0 scheme last date
(1) ओटीपी पर क्लिक करना है तो जैसे ही जनरेट ओटीपी पर क्लिक करोगे आपके जो है आधार कार्ड से जो रजिस्टर्ड नंबर रहेगा उसके लास्ट के डिजिट यहां पर शो हो जाएंगे और उसी पर एक ओटीपी जो है सेंड किया गया है तो वही ओटीपी को हमें यहां पर फिल करना है तो ओटीपी को फिल करते यहां पर हमारा जो है फॉर्म पूरा ओपन हो जाएगा अब हमें यहां एक-एक करके अपनी डिटेल्स को देनी है जैसे कि यहां पर पैन कार्ड नंबर जो चीज़ें यहां पर कंपलसरी होंगी उस पर देखिए आपको रेड टिक मार्क मिल जाएगा तो यहां पर स्क्रॉल करके सबसे पहले हम अपने डेट ऑफ़ बर्थ को फिल करना है आधार कार्ड के अनुसार देन
(:2) हमें यहां पर अपना जो है जेंडर को फिल करना है मेल या फीमेल फिर य वो चीजें यहां पर बतानी है यानी कि मैरिड हो अनमैरिड हो सिंगल हो या अगर आप जो है विधवा हो तो वीडियो पर क्लिक करके यहां पर फिल कर लोगे फिर यहां पर नेक्स्ट बॉक्स में हमें अपने जो है फादर की डिटेल्स को बतानी है यहां पर फिर अपने फादर का आधार कार्ड नंबर और जब स्क्रॉल करके नीचे आएंगे यहां पर हमें अपनी मदर की डिटेल्स बतानी है फिर मदर का आधार कार्ड नंबर और जब नीचे आएंगे हमें यहां पर जो है एंप्लॉयमेंट स्टेटस बताना है कि आप जो है सैलरीड हो या फिर रेगुलर वेजेस पे वर्क करते हो या फिर लेबर
pm awas yojana urban 2.0eligibility criteria
हो या फिर सेल्फ एंप्लॉयड हो अगर इनमें से आप फार्मर वगैरह हो तो यहां पर अदर पर फिल करके और यहां पर ऑक्यूपेशंस पर जाके आप जो है फार्मर पर बॉक्स मिल जाएगा आपको फॉर्मर का यहां पर आप फॉर्मर जो है सेलेक्ट कर लोगे फिर यहां पर जब स्क्रॉल करके आप नीचे आओगे हमें अपना जो है एजुकेशंस की डिटेल्स देनी है कि आपकी जो पढ़ाई कहां है अगर आप जो है नो एजुकेशन हो तो यहां पर नो एजुकेशंस का ऑप्शंस मिल जाएगा अगर आप मैट्रिक या फिर इंटरमीडिएट तक अपनी पढ़ाई किए हो तो उस बॉक्स को सेलेक्ट कर लोगे नेक्स्ट जब नीचे आओगे तो यहां से आपको पूछा जाएगा कि अपना जो है इनकम सर्टिफिकेट
(3) यहां पर आपको अपलोड करना है सर्टिफिकेट जो होना चाहिए वोह 200 केबी के अंदर ही होना चाहिए तो वो भी पीडीएफ फॉर्मेट में तो यहां पर हमें अपने जो है इनकम सर्टिफिकेट को अपलोड करना है अपलोड करने के बाद आपको यहां पर जो है अपलोड के ऑप्शंस पर जरूर फिल करने है तभी आपका डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड होगा देन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद हमें यहां पर अपना रिलीजन को सेलेक्ट करना है कि आप हिंदू मुस्लिम सि क्रिश्चन जो भी हो आप उसको फिल कर लोगे नेक्स्ट हमें यहां पर बताना है कि क्या आप पीएम स्म नदी भवन निर्माण में या फिर आंगणवाडी कार्यकर्ता में या फिर पीएम विश्वकर्मा के
pm awas yojana urban 2.0form pdf hindi download
(1) तहत इनमें से आप जो है लाभार्थी रहे हो अगर ये चीज यहां पर एप्लीकेबल है तो आप यस या नो करके बता सकते हो अगर नहीं है तो सीधा नो फिर यहां पर हमें अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करना है जनरल ओबीसी एसटी एससी आपकी जो कैटेगरी है यहां पर आप उसको सेलेक्ट करने के बाद आपको कैटेगरी का सर्टिफिकेट जरूर अपलोड करना है सर्टिफिकेट यहां पर अपलोड करने के लिए आपको सेम एज इट इज वही 200 केबी में सर्टिफिकेट अपलोड करने हैं अपलोड के बटन पर जरूर क्लिक करना है सीधा स्क्रॉल करके जब नीचे आएंगे हमें यहां पर जो है अपना एड्रेस देना है प्रेजेंट एड्रेस मतलब अभी आप जहां प रह
(2) रहे हो आप कहीं पर जॉब कर रहे हो अपने स्टेट्स के बाहर भी वह आप प्रेजेंट एड्रेस में बता सकते हो बाकी परमानेंट एड्रेस आपका वही रहेगा जो आधार कार्ड पे मेंशन हो ये डिटेल्स आप सेलेक्ट कर लोगे कि जो भी आपका गली का नाम है अपना स्टेट सेलेक्ट कर लोगे आपका स्टेट्स जो भी है यहां पर आपको स्टेट्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे फिर यहां पर जो भी डिटेल्स फिल करनी है आपको दो बार फिल करनी है उत्तर प्रदेश यहां पर सेलेक्ट कर लोगे फिर यहां पर राज्य आपका जो भी हो वो सेलेक्ट कर लोगे नेक्स्ट फिर हमें यहां पर जो है अपने सीटी का नाम बताना है फिर
pm awas yojana urban 2.0scheme in hindi
(3) अपने एरिया का यहां पर जो है आपका पिन कोड होगा वो पिन कोड यहां पर ऑप्शंस में मिल जाएगा जब आप यहां पर अपनी सीटी को सेलेक्ट करोगे तो सीडी को सेलेक्ट करने के साथ ही यहां पर देखिए पिन कोड के जो है ऑप्शंस आ जाएंगे यहां पर देखिए पिन कोड के ढेर सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे आपका जो भी एरिया का पिन कोड होगा आप उस एरिया के पिन कोड को यहां पर सेलेक्ट कर लोगे एरिया का पिनकोड सेलेक्ट करने के बाद हमें अपना मोबाइल नंबर बताना है अपना मोबाइल नंबर यहां पर फिल करने के बाद नीचे आएंगे हम ऑप्शंस में हमें यहां पर जो है सेलेक्ट करना है कि
(4) आवास निर्माण का जो भी स्थल रहेगा आप जहां पर घर निर्माण अपना करना चाहते हो वो आप बता सकते हैं यानी कि आपका जो है वर्तमान एड्रेस पर ही आपका जो है घर बनेगा या फिर आप जहां पर अभी परमानेंट एड्रेस जो आपका है आधार कार्ड पे जो मेंशंस है वहां पर आप घर बनाना चाहते हो वो चीजें यहां पर जो है ध्यान से सेलेक्ट करना है अगर अगर आप अपना जो है प्रेजेंट एड्रेस पर बनाना चाहते हो तो आप प्रेजेंट एड्रेस को सेलेक्ट करोगे अगर आप परमानेंट एड्रेस पर बनाना चाहते हो तो आप परमानेंट एड्रेस पर सेलेक्ट करोगे ये डिटेल सेलेक्ट करने के बाद हमें जो है
(5) स्क्रॉल करके नीचे आना है जो भी हमारा लैंड का डॉक्यूमेंट है यानी कि भूमिका जो भी खतौनी या फिर रजिस्ट्री है आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट है तो वो इस बॉक्स में जाके हमें अपलोड करना है और लास्ट में ये बताना है कि आप अभी जिस भी सिटी में रह रहे हो आप कितने सालो से रह रहे हो 1 साल से ज्यादा रह रहे हो तो 1 साल के बॉक्स सेलेक्ट करोगे अगर आप यहां पर 10 साल से ज्यादा रह रहे हो तो 10 साल के बॉक्स को सेलेक्ट कर लोगे फिर हमें यहां पर बताना है अी आपका जो भी घर है आप जहां पर रह रहे हो अगर आपके पास आवन है या फिर रेंट है या फिर नहीं है कोई भी
pm awas yojana urban 2.0 2023-25
घर नहीं है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर हमारा जो है नेक्स्ट ऑप्शंस आ जाएगा हमें जो है अपनी बैंक की डिटेल्स को देनी है जिसमें आप अपना यहां पर अकाउंट नंबर दोगे अकाउंट नंबर के साथ हमें यहां पर जो है अपना आईएफसी कोड देना है जैसे ही आप अपना आईएफसी कोड सेलेक्ट करोगे फिर यहां पर गेट बैंक डिटेल्स पर क्लिक करोगे आपकी जो बैंक का नाम रहेगा और आपकी जो शाखा रहेगी यहां पर ऑटोमेटिक शो हो जाएगी आप इस डिटेल्स को जरूर वेरीफाई कर लोगे क्योंकि इसी में आपका जो भी पैसा रहेगा इसी अकाउंट नंबर पर आएगा फिर यहां पर स्क्रॉल करके नीचे यह बताना है हमें कि
Next page
क्या आप अपने केंद्र या फिर राज्य में आयोजना जैसे अमरी 2.0 या फिर एमएसबी 2.0 के तहत आपको जो भी उजला योजना के तहत आप इसका जो है लॉब मिल रहा है आपको तो वो आप यस या नो करके बता सकते हो नेक्स्ट जब ये सारे आपके डिटेल्स फिल हो जाएंगे फिर यहां पर एक डिक्लेरेशंस देना है कि आपने जो भी डिटेल्स यहां पर सबमिट की है वो बिल्कुल सही है तो ये डिटेल्स फिल करने के बाद हमें जो है सेव बॉक्स पर जरूर क्लिक करना है तो जैसे आप सेव पर क्लिक करोगे यहां पर कुछ इस तरह से आपको डिटेल्स मिल जाएगा कि थैंक यू फॉर फिलिंग द एप्लीकेशन फॉर अंडर
Conclusion
(6) पीएमएवाई 2.0 बेनिफिस लीड कंस्ट्रक्शन कंपट यहां पर आपको एप्लीकेशन आईडी मिल जाएगी आप जैसे ही ओके पर क्लिक करोगे करने के लिए यहां पर प्रिंट के बटन पर क्लिक करोगे तो आपको यह प्रिंट आउट जो है पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा मैंने आपको पूरा डिटेल्स बता दिया लिंक भी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ऐड कर दिया है वीडियो आपको अच्छा लगा हो तो चैनल को प्लीज सब्सक्राइब करिएगा अपने दोस्तों को जरूर शेयर करिएगा मिलते हैं किसी नए वीडियो में नए इंफॉर्मेशन के साथ इस वीडियो में बस इतना ही थैंक यू