हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना : Haryana Parivar Pehchan Patra Family id, Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online , Check Status correction form, Online check, Application Form, Eligibility, Features, Benefits, toll free number and Check Online Application Status at Official Website meraparivar.haryana.gov.in
- 1 Haryana Parivar Pehchan Patra Family id
- 2 Haryana Parivar Pehchan Patra 2020 Summary
- 3 Haryana Parivar Pehchan Patra Family id Card Application Form, Status, List
- 4 Parivar Pehchan Patra Benefits
- 5 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 लाभ | Haryana Parivar Pehchan Patra Benefits
- 6 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 पात्रता | Eligibility for Haryana Parivar Pehchan Patra
- 7 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 आवश्यक दस्तावेज | Haryana Parivar Pehchan Patra Required Documents
- 8 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना आवेदन फॉर्म | Haryana Parivar Pehchan Patra Form
- 9 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना ऑनलाइन आवेदन | Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online
- 10 हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर संशोधन कैसे करे?
- 11 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के आवेदन की स्थिति कैसे जांच कैसे करे?
- 12 हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना हेल्पलाइन | Haryana Parivar Pehchan Patra Toll Free Number
Haryana Parivar Pehchan Patra Family id
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का शुभारंभ किया गया है इसके तहत प्रत्येक परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनाया जायेगा। इस परिवार पहचान पत्र की मदद से सभी सरकारी योजनाओ को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया इसकी मदद से फर्जीवाड़ा पर भी रोक लगेगी। इस के जरिये सरकार को पता रहेगा कि परिवार किस क्षेत्र में रहता है। हर क्षेत्र के लिए अलग कोड बनाया गया है। शहर एवं गांवों के लिए अलग कोड होगा।
परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए सभी राशन डिपो, तहसील कार्यालयों, खंड विकास कार्यालय, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूलों, अटल सेवा केंद्रों और सरल सेंटर में फार्म मुफ्त लिए जा सकते हैं। प्रदेश में 56 लाख परिवारों का डाटा जुटाया गया है जिनमें 18 लाख 28 हजार परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाने का काम तेजी से जारी है। अगस्त के अंत तक 20 लाख परिवारों को स्मार्ट कार्ड बनाकर सौंप दिए जाएंगे। यदि आप इस योजना से सम्बंधित कोई जानकारी चाहते है जैसे हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना फॉर्म कैसे भरे? Haryana Parivar Pehchan Patra Online Check? haryana parivar pehchan patra family id download? हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना लाभार्थी सूची के बारे में तो इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
Haryana Parivar Pehchan Patra 2020 Summary
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना |
श्रेणी | हरियाणा सरकार योजना |
मुख्यमंत्री | श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निवासी |
लाभ | सरकारी योजना में लाभ मिलेगा |
उद्देश्य | विभिन्न नागरिक केंद्रित सेवाओं की स्वचालित डिलीवरी सुनिश्चित करना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन/ ऑनलाइन |
महत्वपूर्ण तिथि | |
योजना शुरू हुई | जनवरी 2019 |
आवेदन प्रारम्भ हुआ | जुलाई 2019 |
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
अधिसूचना | यहाँ से डाउनलोड करे |
आवेदन | पंजीकरण | लॉगिन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.meraparivar.haryana.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-3000-3468 |
Haryana Parivar Pehchan Patra Family id Card Application Form, Status, List
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक विशिष्ट पहचान पत्र लॉन्च किया, जिसे परिवार पहचान पत्र (PPP) कहा जाता है। जिसके माध्यम से राज्य सरकार राज्य भर में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों में से प्रत्येक की निगरानी करना चाहती है। इसके तहत, प्रत्येक परिवार को एक एकल इकाई माना जाएगा और 8 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जाएगी।
राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए, प्रत्येक परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। साथ ही, सरकार ने कर्मचारियों को इस PPP में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है, अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन भी रोक दिया जा सकता है। तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश भी इसी के समान पीपीपी परियोजना को लागू करने की प्रयाश में है।
Parivar Pehchan Patra Benefits
The benefits of various schemes can be easily availed by the eligible household by showing their Parivar Pehchan Patra for example:
1. Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Scheme.
2. Medical benefit/facility: – Ayushman Bharat Scheme etc.
3. Issuance of Ration Card/Ration as per Food Security Act.
4. Family Pension.
5. Old Age Pension/Widow Pension/Phy. Handicapped Pension etc.
6. Various Scholarship Scheme:- Post Matric scholarship etc.
7. Issuance of RC/Driving Licence etc.
8. Social Welfare schemes like Ladli, Vivah Shagun Yojana etc.
9. Agriculture/ Horticulture Departments Schemes-Subsidy on various schemes.
10. Helpful in tracking missing member of the family.
11. Helpful in obtaining Govt/. Private Jobs:- Weightage to those families where no family member is in job.
12. Helpful in seeking admission in school/college etc.
13. Any other Scheme for which the resident is eligible
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 लाभ | Haryana Parivar Pehchan Patra Benefits
- इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवार को 14 अंको के नंबर वाला परिवार पहचान कार्ड दिया जायेगा जोकि प्रत्येक परिवार के लिए परिवार पहचान पात्र होगा।
- इस पहचान पत्र में परिवार के सभी सदस्यो के नाम, उम्र इत्यादि का विवरण होगा।
- इस योजना से प्राप्त पहचान पत्र के द्वारा आप यह जाँच सकेंगे कि किस सदस्य को किस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
- इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को मिलेगा।
- इस परिवार पहचान पत्र के ज़रिये स्कूल कॉलेजो में एडमिशन लेने में सहायता मिलेगी और सरकारी और निजी नौकरियों को प्राप्त करने में भी सहायक मिलेगी।
- इस परिवार पहचान पत्र के जरिये सरकारी योजना का वितरण करने में सुविधा और भष्टाचार में कमी आएगी।
- परिवार पहचान पत्र का 14 अंको का यूनिक कोड परिवार के क्षेत्र के अनुसार मतलब शहर एवं गाँव के लिए अलग कोड होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 पात्रता | Eligibility for Haryana Parivar Pehchan Patra
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना (Haryana Parivar Pehchan Patra) के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को वो सभी मनको को पूरा करना अनिवार्य होगा जो दिए गए है:
- हरियाणा राज्य का निवासी ही इस पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस योजना के आवेदन के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
- प्रत्येक परिवार के लिए एक ही परिवार पहचान पत्र बन सकेगा।
- इस योजना के अंतर्गत 54 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
- यदि किसी लड़की की शादी हो जाती है तो पोर्टल से लडकी का नाम पिता के परिवार से हटा कर पति के परिवार में जोड़ दिया जायेगा।
- वे परिवार जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना या SECC डेटा सूची में पंजीकृत हैं, वे भी परिवार पहचान पत्र के लिए नामांकन फॉर्म भर सकते है।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना 2020 आवश्यक दस्तावेज | Haryana Parivar Pehchan Patra Required Documents
आवेदक को Haryana Parivar Pehchan Patra Online Registration के समय कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जो निम्न है :
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
- मोबाइल नंबर (Mobile number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना आवेदन फॉर्म | Haryana Parivar Pehchan Patra Form
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने और फॉर्म भरने के लिए आप नीचे बताई गई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया देख सकते हैं:
Step 1: सभी आवेदक जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत फॉर्म भरना चाहते है तो उन्हें एसडीएम कार्यालय, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूलों, राशन डिपो, गैस एजेंसियों आदि में जाकर परिवार पहचान पत्र का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
Step 2: इसके बाद आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा।
Step 3: सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को संलघ्न करना होगा ।
Step 4: फिर आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा करना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना ऑनलाइन आवेदन | Haryana Parivar Pehchan Patra Apply Online
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे बताई गई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया देख सकते हैं:
Steps to Haryana Parivar Pehchan Patra Scheme Registration Online Form
Step 1: सबसे पहले आवेदक को परिवार पहचान पत्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://meraparivar.haryana.gov.in/) पर जाना होगा।
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Operator Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3: इसके पश्चात लॉगिन करके आवश्यक जानकारी भर के आवेदन करना होगा।
Step 4: इस पोर्टल राज्य के लोग विकलांगता, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते है।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर संशोधन कैसे करे?
How to do correction in Haryana Parivar Pehchan Patra Family id Card?
Step 1: सबसे पहले आवेदक को परिवार पहचान पत्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://meraparivar.haryana.gov.in/) पर जाना होगा।
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर Update Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3: यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र (Family ID) है तो Yes पर क्लिक करना होगा, अगर नहीं है तो No पर क्लिक करना होगा।
Step 4: अगर आप Yes पर क्लिक किये है तो आप फैमिली आई डी कार्ड दर्ज करके search क्लिक करना होगा।
Step 5: अगर आप No पर क्लिक किये है तो आप Aadhar Card Number दर्ज करके चेक कर सकते है।
Step 6: फैमिली आईडी दर्ज करने के बाद परिवार के मुखिया के मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा। यह यह मोबाइल नम्बर होगा जो पीपीपी डेटाबेस में पहले से ही संग्रहित है।
Step 7: अब आपको स्क्रीन पर परिवार के सदस्यो की जानकारी दिखाई देगी।
Step 8: यदि आपको पहले से शामिल सदस्य की जानकारी अपडेट करनी है तो सदस्य के नाम के सामने “MEMBER DETAILS” के बटन पर क्लिक करें अपडेट कर सकते है।
Step 9: यदि आपको नया फॅमिली मेम्बर जोड़ना है तो “Add Member” के बटन पर क्लिक करना होगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के आवेदन की स्थिति कैसे जांच कैसे करे?
How to check Haryana Parivar Pehchan Patra Status of Application Form?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना हेल्पलाइन | Haryana Parivar Pehchan Patra Toll Free Number
आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना आवेदन, फॉर्म तथा पात्रता मानदंडों से जुडी जनकारियो के लिए पोर्टल पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
1800-2000-023 *8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)
जानकारी देने के लिए बहत बहत सुकृया सार